logo

खबर-पेंशन प्राप्तकर्ता हितग्राहियों के घर-घर जाकर की जा रहीं ई-केवाईसी

कुकडेश्वर- शासन की योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवा पेंशन प्राप्त कर्ता हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य शासन के आदेशानुसार वंचित ई केवाईसी वाले पेंशन धारकों के घर-घर जाकर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार के निर्देशन में पेंशन प्रभारी नोडल अधिकारी विनोद मालवीय,कंप्यूटर ऑपरेटर भारत वैध वार्ड प्रभारी नप कर्मचारीयों के द्वारा नगर परिषद के सभी वार्डों में पात्र हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर ई केवाईसी की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने समस्त पेंशन धारकों से अनुरोध किया है की जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवा रखी है, वो अविलंब नगर परिषद में या घर-घर पहुंच रहे ई-केवाईसी करने वाले कर्मचारियों से संपर्क कर शीघ्र ई-केवाईसी करवा कर शासन की योजना का बराबर लाभ प्राप्त करें।

Top