logo

खबर- दिनांक आठ गुरूवार को सिविल हास्पीटल रामपुरा में निःशुल्क कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का होगा आयोजन

रामपुरा- नगर के सिविल अस्पताल  में निःशुल्क कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 08.02. 2024 गुरूवार को प्रातः 10 बजे से रखा गया है। जिसमें जिला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. विजय भारती एवं सिविल हास्पीटल रामपुरा केंसर नोडल अधिकारी डॉ.प्रमोद पाटीदार द्वारा कैंसर मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं उपचार किया जावेगा। अतः आमजन से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे कैंसर से  पीड़ित मरीजो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस हेतु उक्त दिनांक को लगने वाले निः शुल्क शिविर मे पहुचे। साथ ही पुराने ईलाज एवं जॉच के पर्चे हो तो साथ जरूर लावे।

 

Top