कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के अति प्राचीन तालाब की पाल जो वर्षों पुरानी होकर जिर्णक्षीर्ण स्थिति में आ चुकी थी जिसके जिर्णोद्धार का कार्य अटल कायाकल्प एवं शहरी परिर्वतन मिशन के अंतर्गत चल रहा है। ज्ञात हो उक्त तालाब की पाल बरसाद में और तालाब भरें रहने पर हमेशा टुटने का अंदेशा बना रहता था जिसको लेकर उक्त आशय का समाचार पत्रों में कई बार उक्त मामले के समाचार वआम जन की मांग उठाकर प्रकाशित किये गयें थें जिस पर मनासा विधायक माधव मारु के प्रयासों और नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा,मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार आदि ने नगरी प्रशासन, मुख्यमंत्री,सांसद, मंत्री और विधायक से नगर विकास की मांग कर महादेव तालाब पाल के कायाकल्प हेतु रखी जा रही थी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नगरी क्षेत्रों में विकास हेतु चल रही योजना अटल कायाकल्प एवं शहरी परिर्वतन मिशन के अंतर्गत अमृत टु परियोजना के तहत कुकडेश्वर शहर जल निकाय के कायाकल्प में दिवाल निर्माण, रास्ता, वृक्षारोपण हेतु 29.50 लाख रुपए शासन प्रशासन की उपस्थिति में उक्त योजना का टेंडर होकर भुमि पुजन पश्चात कार्य चल रहा है।श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब अभी अनावृष्टि के कारण खाली हैं।इस कायाकल्प के साथ निर्माण कार्य में तालाब की मिट्टी भराव कार्य में काम आ रही है।नगर परिषद तालाब का सही गहरी करण गिलास कट्ट के हिसाब से करवायें एवं तालाब परिसर व पाल के पास गंदगी साफ करवाने पर भी ध्यान दें तो तालाब सुंदर लगेगा। नगर परिषद उक्त 29.50 लाख के कार्य को पुरी गुणवत्ता से करवा कर महादेव मंदिर व जल स्तर बड़ाने वाले तालाब पाल का नवीनीकरण सही करवाकर नगर के आस्था और श्रद्धा के केंद्र महादेव मंदिर व जल भराव तालाब का सौंदर्यीकरण करवायें। खेर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।