रामपुरा- जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा युवाओं में हार्ट अटैक को कैसे रोका जाय इसके लिए एक अनूठी पहल जो की गई। उसी के तहत जिला प्रशासन, ओषधि निरीक्षक अधिकारी एस.तिवारी व जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत गांग नीमच मध्यप्रदेश के आव्हान पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की शाखा रामपुरा के पारस मेडिकल, आर्दश मेडिकल व युवराज मेडिकल द्वारा आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में जाकर वहां के सभी शिक्षकों प्रोफेसर व कर्मचारियों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर चेक किया। जिसमें लगभग 6 से 7 कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया जिन्हें जिला मेडिकल एसोसिएशन की शाखा रामपुरा द्वारा परामर्श दिया कि आप जिला कलेक्टर महोदय के मंशानुसार अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देते हुए सिविल अस्पताल में जाकर चिकित्सक से सलाह ले और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।
अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहेंगे-
मैं सबसे पहले तो यहां के मेडिकल एसोसिएशन को धन्यवाद देता हूं और आदरणीय कलेक्टर महोदय का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उनके निर्देशानुसार आप सभी यहां शासकीय महाविद्यालय रामपुरा पधारे और सभी स्टाफ का निःशुल्क ब्लड प्रेशर चेकअप किया। इसमें कुछ कर्मचारी का बड़ा हुआ आया है आपने जो गाइड लाइन दिए उसके अनुसार वह पालन कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहेंगे। और इस पुनीत कार्य के लिए पुनः में आदरणीय कलेक्टर महोदय और आदरणीय मेडिकल एसोसिएशन से अजयसिंह सिसोदिया साहब महेंद्र धाकड़ साहब व मर्दुल गांग साहब का मैं महाविद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। और आपके द्वारा जो निर्देश दिए हैं उनका पूरी तरह से हम लोग पालन करेंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहेंगे धन्यवाद।
( बलराम सोनी, प्राचार्य शा. स्नातकोत्तर महा. विद्यालय रामपुरा )
स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग निवास करता है-
सर्वप्रथम में धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं आदरणीय कलेक्टर महोदय और मेडिकल एसोसिएशन का जिन्होंने स्वास्थ्य के प्रति नागरिक और आम नागरिक और कर्मचारियों को सतर्क होने के लिए यह अभियान चलाया है। जहां तक ब्लड प्रेशर की बात है मैं यही कहना चाहती हूं कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि देश का विकास हो सकता है जिस देश के नागरिकों का स्वास्थ्य ठीक हो। क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग निवास करता है तो यह बहुत अच्छी पहल है। मैं प्रशंसा करती हूं और धन्यवाद करती हूं थोड़ा सा बीपी मेरा भी बड़ा हुआ है और मैं यह संकल्प लेती हूं कि इस बड़े हुए ब्लड प्रेशर के लिए मैं सतर्क रहूंगी जागरूक रहूंगी और प्रयास करूंगी बीपी सामान्य रहे धन्यवाद।
(डॉ.प्रेरणा ठाकरे, सहायक प्राध्यापक,शा. स्नातकोत्तर महा. विद्यालय रामपुरा)
अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्क रहूंगा-
आज आपका मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जो ब्लड प्रेशर चेक किया गया मेडिकल एसोसिएशन और आदरणीय कलेक्टर महोदय के द्वारा जो यह पहल की गई वह काफी सराहनी है। और हम इसकी प्रशंसा करते हैं और साथ ही धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस पहल को एक अमली जामा पहनाया। जैसे आज मुझे ज्ञात हुआ कि मेरा बीपी बड़ा हुआ है मुझे पहले नहीं पता था तो मैं अब अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्क रहूंगा। और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मेडिकल एसोसिएशन रामपुरा की टीम को और आदरणीय कलेक्टर महोदय साहेब को।
(महेश चांदना, सहायक प्राध्यापक,शा. स्नातकोत्तर महा. विद्यालय रामपुरा)