कुकडेश्वर- भारत निर्वाचन के विगत विधानसभा चुनाव में मनासा विधानसभा क्षेत्र की क्रमांक 228 में सम्पन्न हुए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में उल्लेखनीय कार्य में अहम भूमिका का दायित्व निभाने एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नवीन मतदाताओं के नाम के बढ़ाने, मृतक एवं नामावली पूर्ण रूप से संशोधित हेतु स्वीप गतिविधियों में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवन बारिया को कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर भोपाल में आयोजित 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2024 को सम्मानित किया जाएगा। एसडीएम को महामहिम राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल द्वारा गरिमामय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मनासा विधानसभा क्षेत्र 228 से उत्कृष्ट बुथ लेवल अधिकारी के रूप में अपनी सेवा देने वाले चन्द्रशेखर सोनी को भी महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।