कुकडेश्वर- मनासा जनपद की ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी में भारत संकल्प यात्रा पहुंची यात्रा का स्वागत सरपंच बीना बाई राठौड़,सचिव व जन प्रतिनिधि के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। यात्रा में विधायक प्रतिनिधि प्रद्युम्न मारु ने उपस्थित समुदाय को भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी एवम विकासोन्मुखी योजना कि जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना का लाभ हर वर्ग के शोषित पीड़ित वंचित आखिरी पंक्ति वाले पात्र व्यक्ति को मिलेगा तब ही भारत विकसित होगा।मारु ने विधान सभा चुनाव में प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रति आस्था व माधव मारु को दूसरी बार मोका देने के लिए धन्यवाद दिया । उक्त अवसर नायब तहसील कुकडेश्वर नवीन छपरौले ने संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी यात्रा के दौरान सभी विभागों के कर्मचारी व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, आवास योजना के आवेदन लिये व स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया आंगनवाड़ी, विधुत विभाग, राजस्व, पुलिस आदि की समस्या सुनी व निराकरण किया उक्त दौरान विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय,जनपद सदस्य विजय शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर राठौड़ ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में फुलपुरा सरपंच भरतसिंह गुर्जर, टामोटी सरपंच भगतराम गरासिया , सत्यनारायण पिपलीवाल, रामकिशन नेता, अमृत धनगर आदि पंच एवम ग्राम गणमान्य वरिष्ठ व सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे अंत में आभार सरपंच बीना बाई राठौड़ ने माना।