logo

खबर-युवाओं में हार्ट अटैक को कैसे रोका जाय जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा एक अनूठी पहल

रामपुरा- दिल की बीमारी का ख़तरा अब युवाओं में भी ज्यादा देखने को मिल रहा है। युवाओं में हार्ट अटैक को कैसे रोका जाय इसके लिए जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा एक अनूठी पहल जारी की गई।जिसके तहत जिला प्रशासन, ओषधि निरीक्षक अधिकारी एस.तिवारी व जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत गांग नीमच मध्यप्रदेश के आव्हन पर जिले के सभी मेडिकल स्टोर सहित अंचलो के संचालित मेडिकल स्टोर की दुकानों पर 30 से लेकर 50 वर्ष की उम्र के मरीजो व युवाओ की नि:शुल्क ब्लड प्रेशर की जांच की जायगी। जिला कलेक्टर जैन की इस नई अनूठी पहल से युवाओं में हार्ट अटैक को रोकने में काफी हद तक सहायता मिलेगी, क्योकि असामान्य ब्लडप्रेशर होने पर उसे चिकित्सक के पास जाने की सलाह मिल जाएगी और वह चिकित्सक की परामर्श ले सकेगा। जिससे युवाओं में दिल की बीमारी का ख़तरा कम होगा जिला प्रशासन व जिला केमिस्ट एसोसिएशन जिला नीमच के आव्हन पर आज नगर के लगभग सभी संचालित मेडिकल स्टोर की दुकानों पर 30 से लेकर 50 वर्ष की उम्र के मरीजो व युवाओ की नि:शुल्क में ब्लड प्रेशर की जांच की गई। असमान्य ब्लड प्रेशर वालो को सिविल हास्पिटल में चिकित्सक से परामर्श लेने सलाह दी गई। नगर में लगभग 200 से अधिक 30 से लेकर 50 वर्ष की उम्र के लोगो का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर की जांच की गई। वही नगर के पारस मेडिकल, आदर्श मेडिकल व युवराज मेडिकल का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

Top