कुकडेश्वर- नगर परिषद का साधारण सम्मेलन नगर परिषद परिसर में अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा रखी गयी साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर लगायी। सम्मेलन कुकडेश्वर नगर परिषद कुकडेश्वर में दिनांक 03 जनवरी 2024 को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेन्द्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, पार्षद व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त सम्मेलन में समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सामुहिक रूप से मनाये जाने व महाशिवरात्री पर्व पर दस दिवसीय मेला आयोजन किये जाने की स्वीकृति दी गई। दिनांक 08 मार्च से 17 मार्च तक दस दिवसीय मेला आयोजन किया जावेगा जिसमें मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती शान्ती बाई माली को बनाया गया। साथ ही अतिरिक्त किराये के ट्रैक्टर-टेंकर से पेयजल परिवहन किया जाना, फारेस्ट नाके के सामने नवनिर्मित दुकाने आवंटन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृति, मंगल वाटिका के पास व वार्ड 03 आमद रोड पर नवीन दुकाने निर्माण, नगर में विभिन्न नालियां दुरुस्तीकरण, नवीनी करण कार्य, निकाय के कुप गहरी करण कार्य, मटन मार्केट हेतु भूमि आवंटन तथा सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मण्डी में बिठाने आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। उक्त बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमलसिंह परमार ने। साथ ही सभी परिषद सदस्यों के द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान राममंदिर का उद्घाटन व भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी समाजजनों से आग्रह पुर्वक निवेदन किया कि सभी मंदिरो पर विद्युत सज्जा करने व घर-घर दीपक जलाकर दिपावली के त्यौहार की तरह हर्षोउल्लास से मनाने का आव्हान किया गया।