गांधीसागर- शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली समिति न्य प्रिंसी शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधीसागर का एक दिवसीय स्थानीय भ्रमण गांधी जी स्मारक से प्रारंभ हुआl संस्था प्रधान दुर्गेश मीणा द्वारा गांधी जी स्मारक पर जानकारी देते हुए कहा गया कि शिक्षा के साथ इस तरह की वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना ही शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उदेश्य है lभ्रमण दल द्वारा फ्लोटिंग फेस्टिवल पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया l ग्रुप हेड गीता वधवा मेम ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़-चढकर हिस्सा लेने की बात कही l भ्रमण दल ने बोट क्लब व हिंगलाज रिसोर्ट भ्रमण किया जिसमें सभी विद्यार्थी पर स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा l