logo

खबर- नगर में प्लस पोलियो अभियान के तहत पिलाई दो बूंद जिंदगी

कुकडेश्वर- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नगर के महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 15 पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की पोलियों की दवा उक्त अभियान में समस्त आंगनबाड़ी केंद्र व सार्वजनिक स्थलों पर नगर के 15  वार्ड में 15 पोलियो बुथ बनाकर पोलियो की खुराक बच्चों को एएनएम,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायक ने पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई इस राष्ट्रीय अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि,समाज सेवीयों का भी सहयोग रहा।

Top