रामपुरा- आज नगर के लालबाग में उस समय हड़कम्प मच गया जब नगर परिषद् का अमला अतिक्रमण हटाने के नाम पर अस्थायी व्यवसाय करने वाले को हटाना शुरू किया गया। बाद अमला बस स्टेण्ड पहुच कर अस्थायी व्यवसाय करने वाले को हटाया गया। नगर परिषद् का अमला अतिक्रमण हटाने के नाम से मात्र दिखावा व पक्षपात कर रही है, क्यों की नगर के लालबाग में जंहा फलफ्रूट,सब्जी, पानीपुरी के ठेले वालो को तो हटा दिया। लेकिन स्थाई दुकानदारो ने अपनी दूकान के आगे कई फीट तक अतिक्रमण कर आम मार्ग को बाधित कर रखा उन्हें नही हटाया गया। वही लालबाग में नगर परिषद् द्वारा नो पार्किंग का बोर्ड लगा रखा है परन्तु उसी के आस-पास कई चार व दो पहिया वाहनों की भीड़ देखी जा सकती है उसको लेकर परिषद् द्वारा अनदेखी की जा रही है। इस विषय को लेकर जब नगर परिषद् के अधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने कहा की में अभी मीटिंग में हु जब हमने अतिक्रमण हटाने आए अमले के साथ अधिकारी से बात की क्या कहा।
क्या बोले अधिकारी-
लालबाग में काफी वाहनों व अस्थाई व्यवसाय करने वाले की वजह से मार्ग अवरुद्ध होता है। हमने पहले नोटिस दिया आज सीएमओ साहेब मीटिंग में गए है मुझसे कहा था इसलिए आज इनको हटाया गया रही बात दुकान के आगे के अतिक्रमण की तो हमें आदेश सीएमओ साहांब करेंगे तो उनको भी हटाएगे अभी हमें जितना आदेश दिया वह कार्य किया गया। ( स्वप्निल भूरिया, सब इंजीनियर, नगर परिषद् रामपुरा )