logo

खबर-सशस्त्र झण्डा दिवस की सेवा निधि में बाईस लाख रूपये की राशि उक्त सैनिक कल्याण बोर्ड में स्वैच्छिक रूप से जमा की गई

कुकड़ेश्वर- दिनांक 07 दिसम्बर 2023 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया की अध्यक्षता में शहर मनासा के कारगिल चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री नारायणसिंह झाला. श्री गोपालसिंह चन्द्रावत, श्री संजय सिंह कारपेंटर आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। साथ ही वर्तमान सेवारत् सैनिक श्री सागर, श्री पवन सिंह आदि भी उपस्थित रहे एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे साथ ही एन.सी.सी. के बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सैनिकों के सम्मान में किये गये इस कार्यक्रम के अतिरिक्त उपखण्ड - मनासा से शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों तथा उपखण्ड के के वासियों, नगरवासियों द्वारा सशस्त्र झण्डा दिवस की सेवा निधि में लगभग अभी तक 22,00,000/- अक्षरी बाईस लाख रूपये की राशि भी उक्त सैनिक कल्याण बोर्ड में स्वैच्छिक रूप से जमा की गई।

Top