logo

खबर-नगर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर नगर के भूतपूर्व सैनिको का शाल श्रीफल से किया सम्मान

रामपुरा- नगर परिषद रामपुरा परिसर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित कर नगर के भूतपूर्व सैनिको यशवंत वैद्य तथा सुरेश राठौड़ का शाल श्रीफल से सम्मान रामपुरा तहसीलदार महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कर्मचारीगण एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी दोनों भूतपूर्व सैनिको का सम्मान किया गया। बाद नगर परिषद से रैली के रूप में प्रमुख मार्गो से निकले सैनिकों का जगह-जगह सम्मान किया गया जगदीश मंदिर पर पोरवाल समाज द्वारा फूल वर्षा कर सम्मान किया गया। नगर से एकत्रित राशि जिसमें सभी मदो से प्राप्त हुई राशि इस प्रकार है कर्मचारी गण 15200 प्रजापति समाज से 11000, बोहरा समाज से 5300, पोरवाल समाज से 5100, माली समाज से 2651, समाजसेवी अशोकजी अरोड़ा द्वारा 5100, व शेष अन्य दानदाताओं द्वारा कुल एकत्रित राशि 89860 तथा क्यूआर कोड से सीधे ऑनलाइन जमा की गई राशि 13262 इस प्रकार कुल 1,01022 रुपए है। नगर परिषद द्वारा आभार माना एवं इसी प्रकार सेना की मदद के लिए सहयोग करते रहेंने व  मुहिम जारीरखते हुए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में राशि को पहुंचाने की अपील की।

 

Top