logo

खबर-सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण एवं शहीदों के परिजनों को सहायता पहुंचाने के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित

कुकडेश्वर- सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर नगर परिषद कुकड़ेश्वर के परिसर में राशि एकत्रीकरण के साथ ही सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर से हुई राशि  का सार्वजनिक रूप से आमजन के बीच खुलासा किया गया उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, नगर परिषद के पार्षद शंभू मालवीय मिलन, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी, सागर पेंटर समस्त कर्मचारी व समाज सेवी उज्जवल पटवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि नगर से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण एवं शहीदों के परिजनों को सहायता पहुंचाने के लिए सैनिक जिला कल्याण बोर्ड में एकत्रित राशि भेजी जा रही है। नगर से कुल राशि एकत्रित हुई जिसमें सभी मदो से प्राप्त हुई राशि इस प्रकार है 1लाख17 हजार 1 है। आपने बताया कि नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन सैनिक कल्याण बॉस में दिया जिसकी कुल राशि 47371 रुपए एवं नप अध्यक्ष द्वारा 51000 सो रुपए नपा उपाध्यक्ष द्वारा 51000 सौ सुरेश दादू द्वारा 3100 सुरेश ठेकेदार द्वारा 3100 रुपए एवं दो पार्षदों ने 1500 सौ व सभी पार्षदों में 1100 रुपए की राशि दी इसी प्रकार नगर में व्यापारी से लेकर मजदूर वर्ग तक से घर-घर दुकान दुकान पर जाकर  राशि एकत्रित 44000 सौ रुपए प्राप्त हुए।इस अवसर पर नायब तहसीलदार  नवीन छपरौले ने बताया कि कल्याण बोर्ड की स्थापना 7 दिसंबर 1950 को हुई थी इस बार जिले में लक्ष्य के अनुपात से अधिक राशि एकत्रित हुई है नगर से इसी प्रकाश सहयोग करते रहें। उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा ने कहा कि जो सैनिक दिन रात हमारी रक्षा के लिए बॉर्डर पर एवं आतंकवादियों से आदि प्रकार से अपनी सेवा देकर हमारी रक्षा करता है जो शहीद हो जाते हैं उनके परिवार के कल्याण में दी जाती है जो उनके काम आए उक्त राशि को नगर की जनता ने मुक्त हाथों से दी जिसके लिए नगर परिषद आभारी हैं, इसी प्रकार सेना की मदद के लिए सहयोग करते रहें और उक्त मुहिम जारी रखें एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में  राशि को पहुंचाने की कृपा करें कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी ने किया व आभार लोकेश मोदी ने माना।

Top