logo

खबर-सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर भूतपूर्व सैनिको, आश्रितों के लिए जिला केमिस्ट एसोसिएशन की शाखा रामपुरा द्वारा की सहयोग राशि भेट

रामपुरा- भारतीय सेना के तीनों अंगो के ऐसे वीर जवानों जो देश की एकता, अखंडता की रक्षा एवं सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए या सदा के लिए अपंग हो गए। इन वीर जाबाज जवानों की कुर्बानी को याद करने के लिए राष्ट्र द्वारा हर वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर वर्ष शासन के आदेशानुसार 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। वही 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रतीक स्वरुप वाहन और टोकन ध्वज वितरण कर मनाया जाता है और प्रतिकात्मक ध्वजों के वितरण के दौरान स्वेच्छा से दी गई दान राशि एकत्रित की जाती है। इस निधि से प्राप्त दान राशि का इस्तेमाल इन वीर सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के पुनर्वास तथा कल्याणार्थ किया जाता है। इसके अलावा एकत्रित की गई राशि से पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति पुत्री विवाह अपंगता अनुदान, अत्येष्टि अनुदान, मानसिक शारीरिक विकलांग बच्चों हेतु अनुदान आदि पुण्य कार्य भी किए जाते है। आने वाली 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिला नीमच केमिस्ट एसोसिएशन की शाखा रामपुरा द्वारा सोलह हजार रूपये की राशि जिला केमिस्ट एसोसिएशन नीमच अध्यक्ष श्री अजीत गांग को सौपी गई। 

 

Top