रामपुरा- आज नगर परिषद कार्यालय रामपुरा में दिनांक 07 दिसम्बर 2023 सशस्त्र सेना झंडा दिवस को लेकर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री पवनजी बारिया की अध्यक्षता में एक बैठक सभी समाज प्रमुखों, नगर के गणमान्य नागरिकों, आम नागरिकों, व्यापारियों की उपस्थिति मे आयोजित की गई। बैठक में श्री बारिया द्वारा उक्त अभियान संबंध में विस्तार से बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यकम है । जिसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता होना आवश्यक है । हम देश की रक्षा में तैनात ऐसे वीर जवान जो शहीद हो गये है या शारिरिक रूप से अक्षम हो गये उनके आश्रित परिवारों के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाना है । जिसे लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे तथा एक कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम नगर के मध्य लालबाग मैदान पर स्कूली बच्चों को आयोजित किया जावे। इस अवसर पर श्री एसडीएम पवन बारिया द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की है कि देश की सेवा में तैनात वीर जवानों के लिए अधिक से अधिक धनराशि दान कर सहयोग करें ।