logo

खबर-विद्यार्थी सद्भावना का श्रेष्ठ उदाहरण समाज में प्रस्तुत करें-डॉ.बलराम सोनी

रामपुरा- सांप्रदायिक सद्भावना राष्ट्रीय एकता  संस्कृति और  राष्ट्रीय भावना के लिए पूरे देश में 19 से 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह मनाया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्वशासी संगठन नेशनल फाऊंडेशन फॉर कम्युनल हार्मनी के अंतर्गत सांप्रदायिक सौहार्द के लिए कौमी एकता सप्ताह के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द अभियान चलाया जाता है। उक्त संदर्भ में दिनांक 24 नवंबर  को शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को बढ़ाने के लिए कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत सद्भावना शपथ और सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। कौमी एकता की शपथ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी द्वारा विद्यार्थियों एवं स्टाफ को दिलाई गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने सहिष्णुता और सह अस्तित्व तथा भाईचारे के मूल्यों और सदियों पुरानी परंपराओं के प्रति संकल्प लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा कि विद्यार्थी सद्भावना का श्रेष्ठ उदाहरण समाज में प्रस्तुत करें। अपने जीवन मूल्यों और लक्ष्य के प्रति संकल्पित रहे आपसी सौहार्द और सद्भावना के साथ समाज में अपनी भूमिका को निभाये।  महाविद्यालय के विद्यार्थियों  ने सद्भावना रैली निकाली  व सद्भावना से प्रेरित नारों का उद्घोष किया । विद्यार्थियों के द्वारा सद्भावना झंडा  स्टीकर  विभिन्न वाहनों पर  लगाए गए एवं सहायता राशि का एकत्रीकरण किया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कौमी एकता सप्ताह के कार्य को संपादित किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई l कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने माना।

Top