कुकडेश्वर- शांति और सौहार्द्र पुर्ण वातावरण में विधान सभा के चुनाव को संपन्न कराने के लिए शासन प्रशासन ने पुलिस व सीआरपीएफ सेना के जवानों का पुलिस थाने से फ्लैग मार्च नगर के मुख्य मार्गो से निकाला। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक निमामा ने बताया कि विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती चुनाव होंगे जिसे लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया। फ्लैग मार्च पुलिस थाना कुकडेश्वर से शाम 5 बजे प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य चौराहा बस स्टैंड होकर पुलिस थाना परिसर पहुंचा। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक निमामा,एसो, ए एस, आई, प्रधान आरक्षक,आरक्षक सहित सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।