कुकडेश्वर- नगर में गत एक पखवाड़ा से बढ़ते डेंगू मलेरिया के मरीजों को देखते हुए नगर परिषद द्वारा जिला कलेक्टर के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर घर-घर जाकर लोगों को समझाइश देकर घरों में स्वच्छ पानी की जांच के साथ ही लंबे समय से भरें पानी में पनपते डेंगू लावा की रोकथाम हेतु लोगों से पानी की साफ सफाई करवाई जाकर नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्ड तक स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद की टीम गठित कर प्रत्येक वार्ड में ए एन एम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व नगर परिषद के कर्मचारी वार्ड प्रभारी घर-घर पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार नगर में नित्य साफ सफाई,कीटनाशक दवाई का स्प्रे किया जा रहा है।साथ ही भ्रमण दल गठित कर मुनपा अधिकारी साफ सफाई व्यवस्था देख रहे।मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,नपा अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा ने नगर वासियों खासकर गृहणियों से अनुरोध किया की घरों में भरें पानी की साफ सफाई करें व पानी को टक्कर रखें स्वच्छता बनाए रखें घरों के आसपास पानी जमाना होने दे एवं बढ़ती बीमारियों की रोकथाम में सहयोग करें सर्दी खांसी बुखार आने पर तत्काल इलाज करवायें।