logo

खबर- त्यौहार को लेकर थाना परिसर गांधीसागर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, पढ़े पूरन माटा की रिपोर्ट

गांधीसागर- शनिवार को पुलिस  थाना परिसर गांधीसागर में नवरात्री पर्व के दौरान  गरबा मंडल समतियो के आयोजको ओर शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार भानपुरा विनोद कुमार शर्मा थाना प्रभारी निरीक्षक तरुणा भारद्वाज की आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई । बैठक मे तहसीलदार शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नवरात्र पर्व , दशहरा, दिपावली एवं मुस्लिम समाज के पर्वो को आपसी पूर्णतया सहयोगात्मक शांति पूर्वक सौहार्द पूर्वक  त्योहार मनाने के साथ लागू आचार  संहिता का पालन करते हुए त्योहार मनाने सम्बन्धी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनाए जाए ।इस अवसर पर थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज ने कहा कि गाँधी सागर  सर्व समाज की एकता तथा व्यवहारिकता  के लिए  अपनी पहचान बनाई है तथा वर्तमान में आचार संहिता लागू होने से किसी भी  धार्मिक भावनाओं के साथ साथ त्यौहारों में सद्भावना बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। टीआई भारद्वाज ने  बैठक में सर्व समाज के गणमान्य नागरिक एवं गरबा मंडल की महिलाए को संबोधित करते हुए कहा कि गरबा पांडाल में असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखें तथा संदिग्धों की सूचना पुलिस विभाग को निडरता से देवे,साथ ही गरबा पांडालो में तय सीमा में कार्यक्रम आयोजित करें एवं डीजे का साउण्ड बैस शोर शराबे वाला नही होना चाहिए।  बैठक में सभी सर्व समाजजन प्रमुख सहित पुलिस स्टॉफ उपस्थित था।

Top