logo

खबर-मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया

रामपुरा- नगर में आने वाले विधानसभा निर्वाचन के तहत 17 नवंबर 2023 को मतदान होना है मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, नगर परिषद और अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज रामपुरा नगर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थी पंक्तिबद्ध होकर मतदाता जागरूकता के पोस्टर, बैनर एवं नारे लगाते रैली बनाकर नगर भ्रमण हेतु निकले। इस महा अभियान में रामपुरा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदिया हायर सेकेंडरी स्कूल, एस एल पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल, मैडम क्यूरी हाई स्कूल, अल्फा हाई स्कूल, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ ने सहभागिता की। नगर परिषद रामपुरा के वाहन से नारो का आगाज होते एवं विद्यार्थियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ नारे लगाते हुए रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई लाल बाग पर पंहुची। मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।  नगर परिषद के सी एम ओ अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 

Top