logo

खबर- देश की बार्डर पर सेवा कर अब सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल बने सुमीत सोनी

कुकडेश्वर- नगर के सोनी परिवार के श्री सम्पत  सोनी के पुत्र सुमित सोनी बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा लेकर फौज में भर्ती हुए। देश की बॉर्डर पर लंबे समय से सेवा कर फौज में रहकर आंतकवादी से भीड़कर कई बार घायल हो कर देश की रक्षा करने के साथ अपना फर्ज निभाते रहे व कई बार सम्मानित हुए। ऐसे युवा देश भक्त नगर के गोरव सोनी समाज के सुमित सोनी अब सीआरपीएफ में हेड‌‌‌ कांस्टेबल पद पर प्रदोन्त हुए। सुमित के चयन होने पर नगर के कई संगठनों व सोनी समाज ने हर्ष व्यक्त कर सुमित को बधाई दी।

Top