logo

खबर-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ रहे इसके लिए भ्रमण जारी

कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर लेकर 15 वार्ड में नियमित स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ रहे इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी गठीत नगर परिषद की स्वच्छता टीम के साथ नगर भ्रमण कर तत्काल वार्ड और नालियों की  साफ,सफाई करवाई जा रही है। भ्रमण दल के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, दरोगा उमेश आदिवाल, स्वच्छता नोडल ऐश्वर्य नागदा, मेट आशीष व पवन के साथ ही सफाई मित्र नगर में समुचित सफाई कर रहे हैं नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक की नालियों की सफाई  कुडे़ कड़-कट के ढेर उठाने के साथ ही वर्तमान में मौसमी बीमारियां और बढ़ते मच्छरों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाई स्प्रे, पाउडर छींटकाव  के साथ ही फांकिंग मशीन से धुआ करवाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कर्मचारियों को दिए इसी के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम जनता से नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए अपने घरों के कूड़े करकट रोड पर ना डालें वर्तमान में दीपावली साफ सफाई के कार्य चल रहे हैं इस दौरान भी सफाई कर कचरा एकत्रित का कचरा गाड़ी में डालें साथ ही घरों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर वासियों से कहा कि अगर घरों के बाहर कचरा डालते पाया गए व कचरा पड़ा मिला तो परिषद चालानीं कर्यवाहीं की जाकर स्वछता टीम द्वारा जुर्माना वसुलेंगे सभी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के साथ नगर को स्वस्थ सुंदर  बनाये रखनें में सहयोग प्रदान करें।

Top