कुकडेश्वर- शासन निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष दल बना कर नगर भ्रमण कर विशेष स्वच्छता का चलाया अभियान दिनांक एक अक्टूबर से वार्ड क्रमांक एक से जन सम्पर्क कर मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने देखी साफ सफाई व्यवस्था व सफाई मित्र द्वारा वार्ड नंबर 14 में विशेष सफाई अभियान चलाकर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए कीटनाशक दवाई का स्प्रे व पाउडर का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार नाला, नालीयो की विशेष सफाई करवाई गई | नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा व मु.नपा.अधिकारी कमल सिंह परमार के आदेशानुसार निकाय में समस्त सफाई मित्रो के द्वारा नाला, नालीयो व वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और सफाई मित्रों को निर्देश दिए गये। सभी वार्ड मे सफाई दरोगा उमेश आदिवाल, सफाई मैट आशीष,रामचरण, बबलु स्वच्छता टीम उपस्थित ऐश्र्वर्य नागदा आदि उपस्थित रहें। मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नगर में आम रोड़ पर अव्यवस्थित वाहन ना खड़े रहे आम रोड़ व गलियों महादेव मार्ग सीसी रोड पर कुडा कडकट करने वालों के चालान फाड़े साथ ही स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रखें। आमजन से भी सहयोग की अपील की।