logo

खबर-शासकीय कन्या शाला में चलाया स्वच्छता अभियान,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा की भावना को लेकर स्कूल की छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर को स्वच्छता बनायें रखने के लिए अभियान के तहत परिसर में झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया। इस अवसर पर राजेन्द्र जैन एवं शिक्षक शिक्षिका के साथ सभी छात्राओं ने शासन के आदेश के परिपालन में सहयोग किया एवं नगर परिषद सीएमओ कमलसिंह परमार ने  स्वच्छता की गाड़ी को भेज कर परिसर से कचरा उठाने की व्यवस्था के निर्देश कर्मचारी को देकर सहयोग किया व छात्राओं को बिस्कुट पैकेट का दिये गयें। अंत में आभार  प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय ने माना।

Top