logo

खबर-नगर परिषद कार्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वृद्ध जनों का किया सम्मान,पढ़े शेख इसाक के साथ मनीष चांदना की रिपोर्ट

रामपुरा- एक अक्टूबर 2023 अंतर्राष्ट्रीय  वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज नगर परिषद कार्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वृद्ध जनों का सम्मान किया गया। जिसमें 80 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे वृद्धि जन जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है उन्हें कार्यालय में बुलाकर तथा जो वृद्ध जन चलने फिरने में सक्षम नहीं है उन्हें उनके निवास स्थान पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शासकीय चिकित्सालय रामपुरा से वप्ता, शिक्षा विभाग से तेजमल गौड़ एवं नगर परिषद कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी प्रदीप पाठक सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। वृद्ध जनों के सम्मान में वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक श्री जगन्नाथ पवार द्वारा सम्मान से अभीभूत होकर उन्होंने उद्बोधन दिए जिसमें उन्होंने कहा है कि यह उम्र का ऐसा पड़ाव है जिसमें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है किंतु अगर हम नियमित संयमित जीवन अगर जिए तो 100 वर्ष की आयु कर सकते हैं।

Top