logo

खबर-स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कचरा गांड़ी का किया शुभारंभ, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर युवा शिक्षित सरपंच राजेश तावर द्वारा ग्राम पंचायत में ई-रिक्शा को कचरा गाड़ी के लिये खरीद कर पेंटोल बचत के साथ प्रर्यावरण रक्षा का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान के तहत कचरा गाड़ी का शुभारंभ किया एवं ग्राम पंचायत के गांव नई ननोर,ढोढर,हामाखेडी़ के पंचायत भवन, शासकीय स्कूल,आम चौराहे से स्वच्छता अभियान चलाया गया उक्त अवसर पर सरपंच राजेश तावड़, सचिव सुरेश कंवरिया व गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित थे इसी क्रम में वृध्द दिवस मनाकर गांव के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया।

Top