रामपुरा - आने वाले आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, जल ज़ुलनी ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, तेजा दशम एवं अनंत चौदस के चलते आज रामपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन रखा गया l थाना प्रभारी एम. एस. जादौन के द्वारा शांति समिति की बैठक में सर्व समाज के गणमान्य नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परिषद् के कर्मचारी व आयोजककर्ता आदि सभी के द्वारा आने वाले त्यौहारो को शांति पूर्वक मनाने के निर्णय लिए गए l साथ ही शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजको को अनुमति लेना होगी तथा सभी त्यौहारों को हर्षौल्लास भाई चारे के साथ मनाए जाने पर सहमती हुई l