रामपुरा- नगर में आज शाम को पांच बजे थाना परिसर पर आगामी त्यौहार चालीसवा मोहर्रम व जन्मअष्टमी पर्व पर होने वाले चल समारोह की व्यवस्था पर चर्चा हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन की उपस्थिति में रखा गया। जिसमे आगामी त्यौहार को लेकर बैठक में निकलने वाले चल समारोह मार्ग व व्यवस्था को लेकर अंजुमन इस्लाम जमात, नगर के गणमान्य नागरिक व समाज के लोगो से त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने पर सहमती हुई बैठक में नगर परिषद् , विद्युत विभाग, आदर्श हिंदू सेवा समिति के सदस्य व कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।