logo

खबर-रामपुरा महाविद्यालय द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं रक्तदान कार्यक्रम 

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में संचालित रेड रिबन क्लब द्वारा मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त 2023 पर Green skills for youth : Towards a sustainable world युवाओं के लिए हरित कौशल सतत  विकास के प्रति थींम पर पोस्टर मेकिंग लघु कथा लेखन प्रतियोगिता एवं  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  राहुल गेहलोद,  द्वितीय स्थान नेहा सुतार एवं तृतीय स्थान खुशी धनोतिया  ने प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता प्रभारी डॉ.अर्चना आर्य रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  नेहा दुआ  एवं द्वितीय स्थान  खुशबू पंवार ने प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता  प्रभारी प्रो. महेश कुमार बामनिया रहे। लघु कथा लेखन  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयाल भील,  द्वितीय स्थान नेहा सुतार  एवं तृतीय स्थान नेहा दुआ ने प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. सुषमा सोलंकी रही। उक्त दिवस पर महाविद्यालय के स्टॉफ एवं  विद्यार्थियों द्वारा शासकीय अस्पताल रामपुरा में आयोजित रक्तदान महा अभियान में रक्तदान कर सराहनीय भूमिका निभाई। इस पुनीत कार्य पर संस्था प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी, नोडल प्रो.आशीष कुमार सोनी, प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह फ़िरोजिया एवं सम्पूर्ण स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया।

Top