रामपुरा- नीमच जिले के 25 वे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज रामपुरा शासकीय चिकित्सालय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजन की शुरुआत में रामपुरा शासकीय चिकित्सालय अधिकारी डॉ प्रमोद पाटीदार के द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया। उसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन शाम 4:00 बजे तक चला जिसमें करीब 202 यूनिट के लगभग रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच, रामपुरा नगर परिषद एवं जिला प्रेस क्लब नीमच का भी सहयोग रहा मंदसौर की ब्लड बैंक की टीम के द्वारा ब्लड को कलेक्ट किया गया सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात सर्टिफिकेट दिया गया एवं आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।