logo

खबर- ई.वी.एम मशीन से मतदान करने का तकनीकी रूप से प्रशिक्षण कर बताया कि मतदान कैसे किया जाता

गांधीसागर- निर्वाचन अधिकारी द्वारा संचालित मिशन में नए मतदाता सूची मे नाम  जुडवाने तथा ई.वी.एम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् तहसील निर्वाचन कार्यालय भानपुरा का प्रशिक्षित दल के अब्बास अगवान एवं बी.पी मरावी ने रविवार ६ अगस्त को देर शाम को  गाँघीसागर में प्रचार रथ द्वारा यहाँ के लोगों को मतदान प्रक्रिया संबंधित ई.वी.एम मशीन से मतदान करने का तकनीकी रूप से प्रशिक्षण कर बताया कि मतदान कैसे किया जाता है । इस दौरान बीएलओ सुपरवाईजर मुकेश वशिष्ट सहित बीएलओ इकरार हुसैन, जगदीश धाकड , पदमा व्यास , शीला सेन , मांगी सिसोदिया भी मौजूद थे। आमजन ने भी ईवीएम मशीन तथा अन्य उपकरण की उपयोगिता को देखते हुए मतदान प्रक्रियां का स्वयं परिक्षण किया इस अवसर पर पुलिस स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Top