logo

भारत विकास परिषद ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया आयोजित

कुकड़ेश्वर- भारत विकास परिषद शाखा मनासा द्वारा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर परिसर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय रुप से किया। उक्त अवसर पर भारत विकास परिषद के कार्य और उद्देश्य बताते को आंनद मानावत अजय तिवारी तथा पंकज पोरवाल ने बताये । गुरु के प्रति समर्पण भाव और श्रेष्ठ अंक लाकर शाला को गौरवान्वित करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।    सर्वप्रथम शाला के सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर पुरस्कार से सम्मानित किया व शाला की दशा और दिशा बनाए रखने वाले कार्यालय सहायकों को भी सम्मानित किया गया ।बच्चों में गुरु के प्रति सम्मान का भाव बनाए रखने के लिए गुरु  वंदन के तहत सभी बच्चों से गुरुओं के चरणों में पुष्प अर्पित करवाए।भारत विकास परिषद की ओर से कक्षा 9 वीं से 12  वीं तक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम दो  छात्राओं को पुरस्कृत कर ट्राफ्री प्रदान की जिसमें कुल 20  छात्राएं पुरस्कृत हुई।राज्य स्तर तक फुटबॉल में अपना स्थान बनाने वाली 3 छात्राओं को पुरस्कृत किया।शाला को एक बेहतरीन स्वामी विवेकानंदजी की तस्वीर भी भेंट की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य व शाला की  करीबन 500 छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थितश थे। संचालन अनुराग शर्मा ने किया व सभी का आभार प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय ने  व्यक्त किया।

Top