कुकड़ेश्वर- टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत मनासा मंडी के व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों द्वारा टीबी के मरीजों के लिए 51 खाद्यान्न के पैकेट आगामी 6 महीने तक प्रदाय के सहयोग हेतु आश्वस्त किया। खाद्यान्न पैकेट में 5 kg आटा, 1 kg सिंगदाना, 1 kg चना एवं 1 kg दाल शामिल है। बैठक में अनुभागीय अधिकारी मनासा प्रशासक मंडी पवन बारिया, मंडी सचिव मनासा रियाज़जी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष झवर जी, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भायल, टीबी प्रभारी मनासा एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।