कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद की टीम द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। नगर परिषद कुकडेश्वर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,नोडल अधिकारी, सफ़ाई जमादार मेट वं स्वच्छता संबंधित सभी कर्मचारी नित्य नगर में स्वच्छता का महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ बस स्टैंड से तमोली दरवाजे के बाहर व अन्य मोहल्लों में भ्रमण कर दिया कर्मचारियों को निर्देशित किया व नागरिकों की समस्या सुनी नागरिकों से स्वच्छता का फीडबैक लिया व नागरिकों को नालों, नालियों के ऊपर वाहन खड़े ना करें अतिक्रमण ना करें इसके बारे में भी समझाइश देते हुए नगर में भ्रमण, वार्ड नंबर ,1,5,3,इंदिरा कॉलोनी,बस स्टैंड, एवं सामुदायिक शौचालय व अन्य सार्वजनिक जगह का निरीक्षण कर फील्ड में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था के दिये कर्मचारियों को निर्देशित कर मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने पत्रकार की मांग पर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब परिसर की सफाई दवाई छिड़काव के निदेश भी दिये वह बताया कि नगर को साफ सुथरा रख कर अतिक्रमण मुक्त बनायें।