कुकड़ेश्वर- स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत सीएम राइज विद्यालय गुलाना जिला शाजापुर के लोकार्पण समारोह का राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री इंदरसिह परमार,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के दौरान छात्राओं ने सुना। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि नगर परिषद कुकड़ेश्वर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा तथा उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा ने प्रेरक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी ने भी अपनी उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम के प्रारंभ में वीणा पाणी की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। छात्राओ ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। पश्चात अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "भविष्य से भेंट* के अंतर्गत नायब ने बच्चों से उनकी रूची पर बातचीत की तथा पूछा क्या बनना चाहते हैं तो किसी ने डॉक्टर,किसी ने इंजिनियर,किसी ने यूपीएससी करने की बात कही । नायब तहसीलदार ने छात्राओं से इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पूछ कर मार्गदर्शन दिया। तथा अभी से ही अपने लक्ष्य के प्रति सजगता दिखाने की बात कही और छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूबाला आचार्य रही। दिनेश राठौर ने प्रेरक गीत से छात्राओ का होसला बढ़ाया यहां गोर करने वाली बात यह रही कि नायब तहसीलदार,नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जन प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग तो लिया लेकिन स्कुल परिषर में हो रही गंदगी किसी को नहीं दिखी कमरो में फेन नहीं सुलभ शौचालय में गंदगी वह पढ़ाई के साथ ही कई प्रकार की अनियमितता को नजर अंदाज किया क्योकि ये अतिथि बन कर गये छात्र छात्राओं की समस्या से इन्हें क्या पड़ी।