कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर सावन मास के पवित्र महीने को देखते हुए मंदिर में व्यवस्था सुव्यवस्थित हो एवं आम दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए नायब तहसीलदार श्रद्धा द्विवेदी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने महादेव मंदिर पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके तहत नगर के शिव भक्तों की मांग पर मंदिर परिसर के पीछे बने सराय में टीन शेड लगवाने के लिए माननीय कलेक्टर महोदय को मांग पत्र भेजा गया। इसी प्रकार मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे चालु करवायें, सोमवार को विशेष गार्ड की सुरक्षा की जाएगी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के कार्य क्षेत्र में आने वाले मुख्य मार्ग पर जहां पानी का भरा होता है, वहां पर मार्ग को सही किया जा रहा है। एवं स्ट्रीट लाइट पूरे मार्ग पर लगा दी गई हैं, इसी के साथ मंदिर परिसर के बाहर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ ही मंदिर परिसर के बाहर जो टूट-फूट हो रही थी उसकी भी रिपेयरिंग नगर परिषद द्वारा करवाने का कार्य जारी है। श्रद्धा त्रिवेदी ने बताया कि प्रति सोमवार को मंदिर में विशेष सुरक्षा के लिए जवान की नियुक्ति की जा रही है, मंदिर के गर्भ ग्रह में बिना धोती पहने जाने वाले का प्रवेश निषेध रहेगा, इसी के साथ मूर्ति पर सिर्फ दुध से अभिषेक की व्यवस्था रहेगी किसी भी प्रकार के केमिकल पदार्थ का उपयोग महादेव मूर्ति ना हो ऐसे प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि पूरे सावन माह पर मंदिर के मार्ग पर साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारू रहेगी साथ ही नाके से टामोटी मार्ग पर हो रहे पानी भरा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था एक-दो दिन में की जा रही है। नगरवासी मंदिर व्यवस्था में सहयोग कर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मार्ग पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मार्ग पर अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े ना रखें साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।