logo

खबर:- नगर परिषद द्वारा मांगलिक भवन पर आयुष्मान कार्ड का किया वितरण

रामपुरा- राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान स्वास्थ्य विभाग एवं एक करोड़ आयुष्मान तथा नगर के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा मांगलिक भवन पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर एवं वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने शासन की योजनाओं एवं आयुष्मान कार्ड के वितरण के हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में समझाया। इसी कड़ी में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रमोद पाटीदार ने स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष्मान कार्ड तथा इस योजना के संबंध में जितनी सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग से मिल सके इस बारे में उपस्थित हितग्राहियों को बताई तत्पश्चात आयुष्मान कार्ड का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। इससे पूर्व आयुष्मान कार्ड का शुभारंभ शहडोल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ काइद जोहर, न.पा. प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, पार्षद प्रतिनिधि भगवान भोई, संदीप धूलिया, किशोर कुशवाह, अमरलाल बडोलिया एवं न.पा. कर्मचारी गण, हितग्राही तथा की लोग मौजूद थे।

Top