logo

खबर:- वेस्ट सामग्री से की सजावट नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड़ में

कुकडेश्वर- नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउंड में आकर्षक सुंदर सजावट के साथ स्वच्तता सर्वेक्षण की टीम द्वारा नगर परिषद की वेस्ट सामग्री से बैठक व्यवस्था झूले चकरी आदि का निर्माण कर ग्राउंड को बगीचे का रूप दिया गया जिसका निरीक्षण मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने किया एवं आवश्यक दिशा निर्देशन भी कर्मचारी को दिए नगर से तीन-चार किलोमीटर दूरी पर बने नगर के वेस्ट निकलने वाले कचरे से खाद आदि भी बनाई जा रही है, एवं ट्रेचिंग ग्राउंड को सुंदर रखने के लिए नित्य कर्मचारी प्रयास कर रहे हैं।टेंचिंग ग्राउंड़ सुंदरता के साथ ही गार्डन के रूप में भी विकसित हो रहा है।

Top