logo

खबर:- पहली बार बिना परिवहन किये नगर में पेयजलापूर्ति की नगर परिषद ने

कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर में इस भीषण गर्मी में जलस्तर के लगातार गिरने के बाद भी नगर की पेयजल व्यवस्था को  बिगड़ने नहीं दिया एवं परिषद द्वारा पहली बार बिना परिवहन किए नगर वासियों को एक दिन छोड़कर नगर में नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की उक्त जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने देते हुए बताया कि परिषद द्वारा अप्रैल माह से ही जलस्तर के लगातार गिरने के बाद भी परिषद के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष एवं पूरी बॉडी ने मिलकर नगर की बिगड़ने वाली पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर के जल स्तोत्रो की साफ सफाई के साथ ही निजी कुप मालिकों के कुओं से जल एकत्रित कर पानी की टंकियों में डाला जा रहा इसी के साथ सुंदर तालाब में नवीन बोर करवाया गया जिसमें आशा अनुरूप पानी निकलने से वर्तमान में टेंकरो से परिवहन के बिना ही नगर में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने नगर वासियों से अपील कि पानी को व्यर्थ ना जाने दे पानी भरने के बाद नलों पर टोटी जरूर लगाएं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा प्रतिवर्ष गर्मी में पेयजल आपूर्ति में काफी कठिनाई होती हैं ।इसके ऊपर परिषद मंथन कर रही कर रही है इसी के साथ  नगर में पेयजल के लिए शासन द्वारा 2017 में स्वीकृत की गई नल जल पेयजल व्यवस्था का कार्य भी चल रहा है। आने वाले समय में नगर वासियों को पेयजल की समस्या नहीं रहेगी साथ ही वर्तमान में भी कहीं कम तो कहीं पर्याप्त मात्रा में एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति हो रही है। नगर वासियों के सहयोग के लिए परिषद ने नगर वासियों की सराहना एंव परिषद द्वारा निजी कुप मालिकों का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर की जनता को पेयजल मिले इसके लिए किये सहयोग से जल आपूर्ति बाधित नहीं हुई जुन माह के अंत में भी पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से चल रही हैं।

Top