रामपुरा- सुबह लगभग दस बजे एम्बुलेंस, पुलिस विभाग, एनडीआरएफ की टीम की गाडियां नगर के दक्षिण दिशा में स्थित गांधीसागर जलाशय की और जाती हुई दिखी नगर के लोगों को कुछ समझ नही आ रहा था। पता चला की गांधीसागर जलाशय में कुछ लोग पानी में डूब रहे उन्हें बचाने के लिए बचाव दल मौके पर पहुंचा है। तुरंत एनडीआरएफ की टीम पानी में डूब रहे लोगो के पास पहुंचकर उन्हें तुरंत किनारे पर लाकर एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया। जी हाँ हम बात कर रहे आज रामपुरा में आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ से राहत एवं बचाव संबंधी मॉक ड्रिल की गुरुवार को बाढ़ से राहत एवं बचाव संबंधी कार्यक्रम का आयोजन गांधीसागर जलाशय के किनारे पर हुआ। जिसमे जिला कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, मनासा एसडीएम पवन बारिया, रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, सिचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री एच.के. मालवीय, रामपुरा एस.डी.ओ विमल श्रीवास्तव, गांधीसागर एस.डी.ओ आर.जी पाटीदार मत्स्य विभाग रामपुरा के प्रबंधक दिनेश ठाकरे एवं नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में रामपुरा में आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ से राहत एवं बचाव संबंधी मॉक ड्रिल की गई। इस मौके पर आपदा प्रबंधन से संबंधित बचाव सामग्री एवं विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और इन सामग्रियों एवं उपकरणों के आपदा के समय कैसे उपयोग किया जाता है उसके बारे में आपदा प्रबंधन के अधिकारी ने नगर के लोगों एवं मतस्य समिति के अध्यक्ष, मछुआरे को समझाइश दी। साथ ही आपदा प्रबंधन पुस्तिका का वितरण भी किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।