गांधीसागर- देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए मिशन लाईफ के अंतर्गत पिछले एक माह में गांधीसागर में तीन सो से अधिक जागरूकता एक्टिविटी की गई। पौधारोपण पैदल चाल साइकल रैली आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व और एनवायरनमेंट फ्रेंडली लाइफस्टाइल के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को समझाइश दी गई की प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दूसरे विकल्पों जैसे कपड़े के थैले को उपयोग में लिया जाए अनावश्यक बिजली, पानी का दुरुपयोग न किया जाए। साथ ही अनेक स्थानों पर पक्षियों एवम अन्य पशुओं के लिए सकोरे लगा कर एवम पानी की व्यवस्था करके पर्यावरण में सभी प्राणियों के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। 5 जून सोमवार को वन विभाग गांधी सागर कार्यालय प्रांगण में अधीक्षक राजेश मंडवारिया, रेंजर पी एल रायकवार, अंकित सोनी स्टॉफ जन ने पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव देवीलाल कछावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दिनेश सांकला, सचिव पूरन माटा ने पोधा रोपण किया इस अवसर पर सचिव माटा ने कहा कि दैनिक जीवन यापन के साथ हमे पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए जब ही हमारा पौधा लगाने का कर्तव्य पूरा होगा।