गांधीसागर- बहना योजना अंतर्गत महिलाओ के खाते में शासन द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों के खाते में एक रूपये डाले गए हैं। और जिनके बैंक में डीवीडी एवम आधार लिंक कार्य बाकी है उनको यह कार्य करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आशा उषा कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है और दो दिन में बैंक खाते की कार्यवाही करने तथा महिलाओ को सहयोग करने के आदेश पर कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर सूचित किया है। साथ ही लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र को भी बहनों को वितरण करने के लिए कार्यकर्ता स्वीकृति पत्र वितरण कर रही हैं। शनिवार शाम को सरपंच मनीष परिहार ने जनप्रतिनिधि , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ डोर टू डोर स्वीकृति पत्र वितरण किए। स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर बहनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धन्यवाद शिवराज सिंह भईया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सोमिल तिल्लानी, ख्यालीराम प्रजापति , नरेन्द्र सिंह खिंची , सत्यनारायण रत्नावत , पूरन माटा, दिनेश सांखला , खुदीराम विश्वास संजय वधवा सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।