logo

अभिभाषक संघ रामपुरा की पहल रंग लाई रामपुरा केम्प कोर्ट व कार्यालय का आज श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा शुभारम्भ किया गया

रामपुरा- आज नगर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केम्प कोर्ट न्यायलय की शुरूआत हुई। इसकी मांग अभिभाषक संघ लम्बे समय से कर रहा था। संघ के सचिव एवं वरिष्ट अधिवक्ता सम्राट दीक्षित ने बताया की अभिभाषक संघ लम्बे समय से रामपुरा में एसडीएम महोदय के केम्प न्यायलय की मांग कर रहा था जिस पर जिला कलेक्टर महोदय नीमच ने तुरंत संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के गरीब असहाय आमजन का ध्यान रखते हुऐ तुरंत ही रामपुरा में केन्द्र न्यायलय संचालित किये जाने काआदेश जारी किया। जिस पर रामपुरा नगर मे श्रीमान कलेक्टर महोदय नीमच के आदेशानुसार प्रति शुक्रवार को कैंप कोर्ट अर्थात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय एवं कार्यालय रामपुरा रहेगा। आज से रामपुरा केम्प कोर्ट व कार्यालय का आज श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा शुभारम्भ किया गया।

Top