रामपुरा- नगर के ग्राम दूधलाई एवं लसूडिया में 17 मई एवं 18 मई को मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित एक एकात्मक अभियान के अंतर्गत ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश एवम हार्टफूलनेस संस्थान हैदराबाद द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक इसमें प्रशिक्षक गोपाल जी राजपुरोहित जोधपुर द्वारा ध्यान एव साधना 3 स्टेप में कराया गया इन शिविर के माध्यम से तीनों जगह मिलाकर 322 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। रामपुरा नगर में नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सुभाष माली एवं सौम्य श्रीवास्तव ग्राम दूध लाइन में ग्राम पंचायत सरपंच श्याम लाल धनगर एवम सचिव प्रस्फुटन समिति के सदस्य लसूडिया में ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश धनगर एवम सचिव प्रस्फुटन समिति के सदस्य किशोर धनगर कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद द्वारा नियुक्त सेक्टर प्रभारी अर्जुन धनगर के गिरधारी लाल धनगर द्वारा करवाया गया। शिविर के आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा एवं गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव के बुद्धिजीवी वर्गों का विशेष सहयोग रहा।