कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ नगर स्वस्थ नगर सुंदर नगर कार्यक्रम को देखते हुए नगर की नालियों,आम रोड़,सुलभ शौचालय, मुत्रालय एवं नगर में दुकानों के बाहर अव्यवस्थित समान और होटलों पर स्वच्छता साफ-सफाई का औचक निरीक्षण नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने नगर में भ्रमण कर किया इस दौरान स्वच्छता, साफ सफाई, निर्माण, राजस्व के प्रभारी कर्मचारी साथ थे। मुनपा अधिकारी ने बदलते मौसम को देखते हुए नगर में कीटनाशक दवाई के छिड़काव के साथ ही कीटनाशक दवाई का स्प्रे करवाने के निर्देश कर्मचारी को दिए एवं नित्य फार्किंग मशीन से धुआं करने के आदेश दिए। सीएमओ ने नगर के होटल व्यवसायियों व दुकानदारों से दुकान के बाहर अवस्थित अतिक्रमण नहीं करना होटलों में स्वच्छता के बारे में निर्देश भी दिए।साथ ही आम जन को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।