logo

कल प्रातः मंगलवार को 33 केवी विधुत प्रदाय बंद रहेगा

कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश पश्चिमी विधुत वितरण कम्पनी कुकडेश्वर से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 09/05/2023 मंगलवार को 33 केवी रामपुरा लाईन का मेंटिनेंस कार्य होने से कुकडेश्वर नगर एवं कुकडेश्वर से निकलने वाले सभी 11केवी फीडर  9 मई को प्रात: 07 बजे से 11बजे तक बंद रहेंगे उक्त जानकारी सुपर वायजर नितीन कुमार उईके ने देते हुए बताया कि कार्य को देखते हुए समय बढ़ाया घटाया जा सकता है।

Top