logo

संकुल केन्द्र कुकडेश्वर पर सत्र समाप्त होने के बाद की साईकिल वितरण

कुकड़ेश्वर- शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत सत्र समाप्त होने के पश्चात शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर कुकडेश्वर में बालक संकुल तथा कन्या संकुल के सभी विद्यालयों के कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9वी के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम क्षैत्रीय विधायक माधव मारू के हाथों संपन्न हुआ। उक्त अवसर अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि व विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र श्रीवास्तव, बालक संकुल की प्रभारी प्राचार्य एवं कन्या संकुल के प्रभारी प्राचार्य, मनासा बीआरसी राजेंद्र कुणेचा व शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे।संकुल के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राएं को दोनों संकुल की लगभग 500 साइकिलें पुरा शिक्षा सत्र समाप्त होने पर प्रदान कर दी गई।

Top