रामपुरा- नगर के पास पुलिस थाना कॉलेज के पीछे वाले क्षेत्र आनंदीपुरा रोड के आसपास तेंदुआ उपस्थिति की सूचना पर वन विभाग रामपुरा द्वारा जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 12/4/23 से आज 17/4/23 तक लगातार रात दिन तेंदुआ भ्रमण क्षेत्र में गस्ती की गई , 12/4/23 से 16/4/23 तक रात्रि के समय भी पूरी रात वन स्टाफ वारी वारी से तेंदुआ भ्रमण क्षेत्र में पूर्ण रात्रि गस्ती करता रहा, तेंदुआ को पकड़ने 4 पिंजरे भी लगाए गए , तेंदुआ उपस्थिति का पता लगाने तेंदुआ भ्रमण क्षेत्र में तेंदुआ के पगमार्क खोजे गए किंतु तेंदुआ के पगमार्क 2 दिवस से भ्रमण क्षेत्र में नही पाए गए, वन स्टाफ रामपुरा द्वारा की गई लगातार 5 दिवस की दिन_रात की गस्ती के कारण तेंदुआ संभवता भ्रमण क्षेत्र छोड़कर घने जंगल की तरफ चला गया याने की भाग गया है ।