कुकड़ेश्वर- सांसद खेल महोत्सव 20 अप्रैल के आयोजन के लिए आज संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर परिसर में एक बैठक रखी गयी। जिसमें संकुल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर तथा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय तथा अशासकीय शालाओं के शिक्षकों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में नप अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला पटवा, प्रतिनिधि महेंद्र पटवा आदि ने अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु शिक्षकों से अनुरोध किया । इस हेतु कार्यक्रम को संपादित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी कर लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्या शाला के पप्पू जोशी ने किया।